Chhattisgarh
Corona News Update: आज प्रदेश में मिले 14 नए मरीज, 1 ने तोड़ा दम, जानिए प्रदेश के जिलों का हाल

रायपुर। (Corona News Update) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 14 नए मरीजों की पहचान हुई है । वहीं 41 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1 मरीज ने दम तोड़ दिया है।
(Corona News Update) प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें राजनांदगांव से 1, बालोद से 1, रायपुर से 3, बिलासपुर से 3, जांजगीर -चांपा से 3, सरगुजा से 1, कोंडागांव से 1, दंतेवाड़ा से 1 नए मरीज शामिल है।
बता दें कि (Corona News Update) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 05 हजार 056 हो गई है , जिसमें से 304 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 91 हजार 191 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13561 मरीजों की जान चली गई है।