देश - विदेश

Corona News: रिकवरी दर घटकर पहुंचा 97.51 फीसदी, आज देश में सामने आए 42,909 नए मामले, सक्रिया मामलों में बढ़ोतरी

नई दिल्ली। (Corona News) देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 42,909 नये मामले सामने आए है। इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर घटकर 97.51 फीसदी हो गई है।

देश में रविवार को 31 लाख 14 हजार 696 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 63 करोड़ 43 लाख 81 हजार 358 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

(Corona News) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,909 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 27 लाख 35 हजार 939 हो गया है। इस दौरान 34 हजार 763 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 19 लाख 23 हजार 405 हो गयी है।

(Corona News) इसी अवधि में सक्रिय मामले 7,766 बढ़कर तीन लाख 76 हजार 324 पहुंच गये हैं। इस दौरान 380 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,38,210 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.15 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घटकर 97.51 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

Related Articles

Back to top button