Corona News: नए वेरिएंट से खतरा बढ़ा, साउथ अफ्रीका से वापस लौटे 2 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप,

नई दिल्ली। (Corona News) कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार हरकत में आ गई है. टेस्टिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं. सभी स्कूल-कॉलेजों को गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा है. वहीं साउथ अफ्रीका से लौटे 94 लोगों की कोविड जांच की गई है.  दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है. अभी वैरिएंट कौन सा है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इसका जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए पता लगाया जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका से कर्नाटक आए सभी लोगों की कोरोना की जांच की गई थी. इसमें जिन दो लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है, उनके सैंपल लैब में भेज दिए गए हैं, ताकि उनमें कोविड का कौन सा वैरिएंट है इसका पता लगाया जा सके. (Corona News) बता दें कि कोरोना के इस नए खतरे को लेकर पूरे विश्व में अफरातफरी मची हुई है.

CM भूपेश बघेल के ट्वीट पर सरोज पांडे ने रीट्वीट कर दिया विवादित बयान, लिखा- CM की कुर्सी किसी अन्य को देकर प्रियंका गांधी के OSD के रूप में करें कैम्प

(Corona News) दोनों सैंपल डेल्टा हैं न कि ओमीक्रॉन. दोनों की सीक्वेंसिंग बेंगलुरु की लैब में ही की गई है. दोनों संक्रमित इसी महीने दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं.

Exit mobile version