UP: ये अभिनेत्री हुई कांग्रेस में शामिल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कराया पार्टी में प्रवेश

लखनऊ। (UP) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से 15 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरूआत की. इसी दौरान तमिल अभिनेत्री अर्चना गौतम कांग्रेस में शामिल. (UP) मुख्यमंत्री की मौजूदगी में अभिनेत्री ने पार्टी में प्रवेश किया.
बॉलीवुड, तमिल और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं मेरठ निवासी अभिनेत्री अर्चना गौतम इन दिनों सुर्खियां में बनी हुई हैं.
बता दें कि अर्चना गौतम ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लखनऊ में कांग्रेस के 15 दिवसीय सदस्यता अभियान के तहत पार्टी का दामन थाम लिया.
अर्चना ने बताया कि 2017 में किडनैपर्स ने अपने आपको CBI का बताकर उनका अपहरण कर लिया था. बकौल अर्चना, बाद में उन्होंने आरोपियों को पुलिस के हवाले करवाया.
अर्चना के मुताबिक, उन्होंने कुछ समय के लिए अपनी मूवीज को छोड़कर सिर्फ कांग्रेस पर फोकस किया है और वह आगमी यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करेंगी.