Ambikapur: नसबंदी शिविर में अनियमितता, खबर प्रकाशित के बाद बीएमओ व सर्जिकल विशेषज्ञ को कारण बताओ नोटिस जारी

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। (Ambikapur) सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखण्ड के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विगत दिनों लगाए गए नसबंदी शिविर में अनियमितता की खबर प्रकाशित के बाद जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने जांच टीम गठित कर दी है। (Ambikapur) वहीं मैनपाट के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस सिंह और सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ जिबनुस एक्का को कारण बताओ सूचना जारी किया गया है।
Ambikapur: मंत्री अमरजीत भगत ने पूरी की किसानों की ये मांग, अधिकारियों को दिये निर्देश
(Ambikapur) सीएमएचओ डॉ सिसोदिया ने बताया है कि नसबंदी शिविर की जांच हेतु अम्बिकापुर के सिविल सर्जन डॉ अनिल प्रसाद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ किरण भजगावली और जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ वॉय किंडो की तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है।
जांच में जो तथ्य आएंगे उसके अनुसार संबंधितों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि मैनपाट नसबंदी शिविर को लेकर मीडिया में आई खबर पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जा रही है।