छत्तीसगढ़जिले

खंडहर बिल्डिंग में पढ़ने को मजबूर आईटीआई के छात्र, प्रशासन से लगाई सुधार की गुहार

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। जिले के डभरा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के छात्र और शिक्षक दोनों खतरों के बीच अध्ययन अध्यापन कार्य करने को मजबूर हैं। बिल्डिंग की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है। जिसकी छत कई जगह से गिर रही है।

हालत ये है कि अध्यापन कार्य के दौरान एक शिक्षक के सिर पर छत का टुकड़ा गिरने से हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा था। वहीं दो छात्राएं भी चोटिल हुई थी। डभरा का शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जिले में सबसे ज्यादा विषय एवम दर्ज संख्या वाला संस्थान है। पर यहां की बिल्डिंग की स्थिति से अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है। बिल्डिंग की स्थिति से सभी चिंतित है, क्योंकि कभी भी कोई भी बड़ी घटना हो सकती है। छत में पुराने छड़ के सभी अस्थि पंजर दिख रहें हैं,जो की खतरा बने हुए हैं,उद्योग एवम व्यवसायिक क्षेत्र के भविष्य बनने वाले छात्र अभी अभाव में अध्ययन कर रहें हैं। जिन कमरों के छत जीर्ण शीर्ण हो चुके हैं, वहां अध्ययन कार्य नहीं हो रहा है। जिससे कमरों की कमी बनी हुई है। छात्र,शिक्षक सभी ने मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को बिल्डिंग को सुधारने की गुहार लगाई है। 

Related Articles

Back to top button