देश - विदेश

Corona News: कमिश्नर कोरोना संक्रमित, पहली टेस्टिंग में निकले संक्रमित, संपर्क में आए लोगों की होगी जांच

लखनऊ। (Corona News) कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन देश में पैर पसारने लगा है. लखनऊ के कमिश्नर के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है. पहली टेस्टिंग में कमिश्नर पॉज़िटिव पाए गए हैं. इसके बाद उनका दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट कल यानी शनिवार को आएगी. कमिश्नर के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट से पहले उनकी कोरोना जांच कराई गई थी, इसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं.

बता दें कि भारत में Omicron तेजी से पैर पसार रहा है. आज मुंबई में ओमिक्रॉन के 7 नए केस सामने आए हैं. जिसमें 3 मुंबई से और 4 पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से हैं.

Corona के 32 नए मरीजों की पहचान, 16 मरीजों ने दी संक्रमण को मात, 1 ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में Omicron के कुल मामले 17 हो गए हैं. मुंबई के धारावी में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक देश में अबतक 32 मामले दर्ज किये गए हैं. आपको बता दें कि अब तक कुल मिलाकर 59 देशों में यह वैरिएंट फैल चुका है.

Related Articles

Back to top button