Uncategorized
CG में फिर पैर पसार रहा कोरोना, आज सामने आए 126 नए मरीज, 116 हुए ठीक

रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 126 नए मरीज पाए गए है। जबकि 116 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 8, राजनांदगांव से 14, बेमेतरा से 8, रायपुर से 33, बलौदाबाजार से 18, बिलासपुर से 17, रायगढ़ से 2, कोरबा से 1, जांजगीर- चांपा से 2 , मुंगेली से 2, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1, सरगुजा से 7, सूरजपुर से 4, बलरामपुर से 3, जशपुर से 4, बस्तर से 2 शामिल है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 54 हजार 179 हो गई है, जिसमें से 861 एक्टिव मामला है। जबकि 11 लाख 39 हजार 282 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 14036 मरीजों की जान चली गई है।