देश - विदेश

Corona News: देश में फिर बढ़ने लगे संक्रमण के मामले, आज सामने आ 43,263 नए केस, 338 मौतों के साथ 4.41 लाख पार मृतकों की संख्या, जानिए कोरोना की ताजा स्थिति

नई दिल्ली। (Corona News) आज देश में सर्वाधिक 43,263 नए केस सामने आए हैं। कुल संख्या 3,31,39,981 हो गई, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 3,93,614 हो गए।

जारी आंकड़ों के अनुसार, 338 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,749 हो गई।

मंत्रालय ने कहा कि (Corona News) सक्रिय मामले बढ़कर 3,93,614 हो गए, जिसमें कुल संक्रमण का 1.19 प्रतिशत था, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 की वसूली दर 97.48 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

(Corona News) भारत का COVID-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया। भारत ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के गंभीर मील के पत्थर को पार कर लिया।

Related Articles

Back to top button