राजनांदगांव
Corona News: एक ही परिवार के 6 लोगों संक्रमित, महाकालेश्वर ने दर्शन कर लौटे थे वापस, इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित

राजनांदगांव। (Corona News) जिले में एक ही परिवार के 6 लोगों संक्रमित मिले हैं. सभी महाकालेश्वर दर्शन से वापस लौटे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद सभी ने कोरोना का जांच कराया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब स्वास्थ्य विभाग ने पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक (Corona News) राजनांदगांव के केसर नगर के रहने वाले एक ही परिवार के 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें दो बच्चे भी शामिल है. सभी 6 लोग महाकालेश्वर दर्शन से वापस राजनांदगांव लौटे थे। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद सभी ने कोरोना जांच कराया। एक दिन पहले 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं दूसरे दिन यानी कि आज 5 लोग संक्रमित मिले। (Corona News) इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है।