रायपुर। (Corona News) छत्तीसगढ़ में पहली बार आज रिकार्ड 3450 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 15 संक्रमितों की मौत हो गयी । इस दौरान 773 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।
Dhamtari: मजे में हाथी, परेशान राहगीर, देखिए हाथियों का सड़क पर टहलने का ये Video
इन जिलों में मिले इतने केस
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 3450 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें सर्वाधिक 1015 रायपुर के हैं। इसके अलावा बिलासपुर से 232,राजनांदगांव से 223,बलौदा बाजार से 214,कवर्धा से 169,कोरबा से 158,दुर्ग से 138,बस्तर के 136,सरगुजा के 123,रायगढ़ के 121,जांजगीर के 120,बालोद के 85,बीजापुर के 81,महासमुन्द के 77,मुंगेली के 75,दंतेवाड़ा एवं कांकेर के 58-58,धमतरी एवं कोरिया के 51-51,गरियाबन्द के 48,नारायणपुर के 45,जशपुर के 41,सूरजपुर के 39,कोन्डागांव के 37,बलरामपुर एवं सुकमा से 19-19,बेमेतरा के 15 तथा अन्य राज्य के दो मरीज है।
जानिे प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या
गौरतलब है कि इसके साथ प्रदेश में कुल 70,777 केस हैं। जिनमें एक्टिव 35,951 कुल केस हैं। जबकि 29922 मरीज स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 588 की मौत हो चुकी है।