Corona News: प्रदेश में 2681 नए केस, 13 संक्रमित मरीजों की मौत, देखें किस जिले में मिले कितने संक्रमित

रायपुर। (Corona News) छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो चुका है। आज प्रदेश में कुल 2681 नए मामले सामने आए हैं। 2817 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। जबकि 13 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।
(Corona News) मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर 270, दुर्ग 266, राजनांदगांव 254, रायगढ़ 187, जांजगीर 182, कोरबा 174, बिलासपुर 129, बीजापुर 129, बस्तर 109, बलौदाबाजार 87, कांकेर 85, सरगुजा 78, महासमुंद 77, सूरजपुर 68, दंतेवाड़ा 55, बालोद 55, धमतरी 53, कोरिया 52, बलरामपुर 52, गरियाबंद 49, सुकमा 48, कवर्धा 44, कोंडागांव 42, बेमेतरा 42, मुंगेली 32, नारायणपुर 25, जशपुर 22, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 12 और अन्य राज्य 3 से मरीज शामिल हैं।
Chhattisgarh: 5 IAS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, देखिए आदेश की सूची
(Corona News)बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 1 लाख 26 हजार 05 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 97 हजार 67 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1081 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 27 हजार 857 मरीजों का उपचार जारी है।
Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मी इधर से उधर, देखिए नामों की सूची