
अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले के पाटन थाना क्षेत्र के तर्रा गांव में देर रात एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक दीवारों को तोड़कर घर के अंदर जा घुसी।। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पाटन पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच को शुरू कर दिया है।
पाटन ब्लॉक के तर्रा गांव के लोग जब बीती रात गहरी नींद में सो रहे थे। तभी तेज धमाका हुआ। गांव के लोगों की जब नींद खुली। तब तक ट्रक के चालक सूरज निर्मलकर और दो हेल्पर की मौत हो चुकी थी। दरअसल ट्रक क्रमांक सी जी 07 C l 3355 का चालक कल शाम दो नाबालिग हेल्पर के साथ कांकेर से आयरन ओर भरकर रायपुर के लिए रवाना हुआ था। लेकिन पाटन के
गांव पंहुचने के बाद तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर ही गोवर्धन प्रसाद यदु के मकान में ट्रक जा घुसी। इस हादसे में ट्रक के चालक सूरज निर्मलकर 16 साल के टिकेश्वर और 15 वर्षीय डोमन रामटेके की मौत हो गई। तीनों बालोद जिले के रहने वाले थे। सभी के शव ट्रक के केबिन में बुरी तरफ फंस गया था। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यु कर बाहर निकला गया। पाटन थाना के टीआई राजकुमार लहरे ने बताया है की इस हादसे में परिवार के लोग हताहत नहीं हुए है।