क्राईम
सनकी युवक का खूनी खेल, प्रेमिका को घर में घूसकर मारा चाकू, फिर खुद का रेता गला

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में सनकी युवक का खूनी खेल सामने आया है। प्रेमिका को घर मे घुसकर चाकू मारा और फिर खुद का गला रेतने की कोशिश की। घायल युवक युवती अस्पताल में भर्ती है। अर्जुनी थाना इलाके के ग्राम खरतुली का मामला है।