रायपुर

Corona: ये है कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक मरीजों की मौत, राज्य स्तरीय डेथ ऑडिट रिपोर्ट जारी

रायपुर। (Corona) प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण की वजह से प्रदेश में हर दिन मरीजों की मौत हो रही है। वहीं राज्य स्तरीय डेथ ऑडिट रिपोर्ट जारी की गई है। आडिट रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 11 से 17 दिसंबर के बीच अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर 28 प्रतिशत मरीजों की मौत हुई है। (Corona) वहीं 48 घंटे के भीतर 12 प्रतिशत मृत्यु, 2 से 3 दिन के भीतर 6 प्रतिशत मौत हुई है।

अगर उम्र आंकड़ों की रिपोर्ट देखे तो 60 वर्ष तक के लोगों की 4.45 फेटलिटी रेट हैं। 45 से 59 उम्र के बीच 0.92 प्रतिशत है।

(Corona) गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े दिनों-दिन बढ़ रहे हैं। इस बीच डॉक्टर बार-बार लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। लक्षण दिखते ही कोरोना जांच की अपील कर रहे हैं। लेकिन लक्षण दिखने के बाद भी लोग कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं। और आखिरी में यह हो रहा है कि जब तबियत अधिक खराब हो रही है। तब लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। हालांकि कई बार हालत अधिक खराब होने की वजह से संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है।

Related Articles

Back to top button