Corona: इन 2 जिलों में सामने आए सबसे अधिक मरीज…प्रदेश में मिले 319 नए संक्रमित, 27 जिलों में एक भी मौत नहीं….

रायपुर। (Corona) प्रदेश में आज कोरोना के 319 नए मरीज मिले है। वहीं 443 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 1 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।
प्रदेश में आज जो कोरोना (Corona) के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 9, राजनांदगांव से 3, बालोद से 7, बेमेतरा से 2, कबीरधाम से 5, रायपुर से 10, धमतरी से 7, बलौदाबाजार से 18, महासमुंद से 11, गरियाबंद से 5, बिलासपुर से 5, रायगढ़ से 6, कोरबा से 8, जांजगीर-चांपा से 35, मुंगेली से 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1, सरगुजा से 12, कोरिया से 8, सूरजपुर से 10, बलरामपुर से 1, जशपुर से 23, बस्तर से 19, कोंडागांव से 7, दंतेवाड़ा से 17, सुकमा से 47, कांकेर से 1, नारायणपुर से 4, बीजापुर से 35 नए मरीज शामिल है ।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख 96 हजार 037 हो गई है , जिसमें से 5 हजार 220 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 77 हजार 360 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है , इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13457 मरीजों की जान चली गई है।