देश - विदेश
Corona: पिछले 24 घंटे में 55 हजार से अधिक नए केस,650 मरीजों की मौत, पढ़िए

नई दिल्ली। (Corona) देश में सोमवार को कोरोना के 55,722, नए मामले दर्ज किये गए है। वहीं सक्रिय मामलों में लगातार कमी से अब इसकी संख्या घटकर 6,80,680 पर आ गई है तथा(Corona) पिछले 24 घंटों के दौरान 67,549 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 70 लाख को पार कर गया हैं।
650 संक्रमितों की मौत हुई। (Corona) इन्हें मिलाकर कोरोना के 117,956 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। कुल संक्रमण के मामलों में की तुलना में सक्रिय मामले 8.71 प्रतिशत रह गये हैं।