
दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही नगर पालिका और नगर पंचायत में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष की कुर्सियां डगमगाने लगी है। प्रदेश के पंडरिया कवर्धा के बाद अब बेमेतरा जिला के नवागढ़ में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। 15 पार्षदों वाले नवागढ़ नगर पंचायत में आज कलेक्टर पीएस एल्मा के दिशा निर्देशन में एसडीएम भूपेंद्र जोशी ने अविश्वास प्रस्ताव मतदान संपन्न कराया। जिसमें अध्यक्ष के पद में दो मत एवं अध्यक्ष के विपक्ष में 12 मत पड़े हैं वही एक पार्षद अनुपस्थित रहे हैं. अध्यक्ष पद की कुर्सी जाने के बाद भाजपायों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जहां प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल नगर पंचायत पहुंचे और पार्षदों से मुलाकात किया है वही नवागढ पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष की कुर्सी जाने के बाद भाजपाई खेमा में खाता उत्साह देखा जा रहा है और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाए गए हैं।