देश में कोरोना फिर सिर उठा रहा: 24 घंटे में 2 मौतें, 27 नए केस, एक्टिव मरीज 363

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 से दो मौतें दर्ज की गई हैं। एक 84 वर्षीय बुजुर्ग ने बेंगलुरु में दम तोड़ा, जबकि दूसरी मौत महाराष्ट्र के ठाणे में 21 वर्षीय युवक की हुई। इसी दौरान देशभर से 27 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 363 हो गई है।

नए मामलों की सबसे अधिक संख्या केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक से आ रही है। शनिवार को अकेले ठाणे में 8 केस मिले। राजस्थान और कर्नाटक में 5-5, उत्तराखंड और हरियाणा में 3-3, इंदौर में 2 और नोएडा में 1 मामला सामने आया। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें ICMR, DGHS, DHR और NCDC के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में वैरिएंट की निगरानी, टेस्टिंग और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों पर चर्चा की गई।

INSACOG के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के NB.1.8.1 और LF.7 जैसे नए वैरिएंट मिले हैं, जो तेजी से फैलने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, WHO ने इन्हें अभी “वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग” की श्रेणी में रखा है, न कि चिंताजनक वैरिएंट के रूप में। गुजरात में अब तक कुल 40 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 33 एक्टिव हैं। दिल्ली में 23, जबकि गाजियाबाद में 4 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलहाल अधिकतर मरीज माइल्ड लक्षणों के साथ होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं।

Exit mobile version