छत्तीसगढ़
Corona: बाजार में बेपरवाह भीड़…सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते लोग…..कहीं बन ना जाए इस जिले के लिए खतरा

अंबिकापुर। (Corona) कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर ब्रेक लगते ही लोग लापरवाह हो चुके हैं, दूसरी लहर की त्रासदी को भूलाकर लोग बेफिक्र घूम रहे हैं। अंबिकापुर जिले में जहां कुछ दिन पहले संक्रमितों का आंकड़ा 1 तक पहुंच चुका था। 5 दिनों के भीतर वहां 67 मामले सामने आ चुके हैं। दूसरी तरफ जिला प्रशासन लोगों से अपील के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई और लोगों को जागरुक करने की बात कह रहा है।
दरअसल सरगुजा में कोरोना संक्रमण के कम होते ही लोगो में मास्क पहनने को लेकर लापरवाही देखी जा रही है। खाद विक्रय केंद्र में जमा किसानों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है। अब लोगों को कोरोना का डर उनके अंदर से खत्म हो चुका है। ऐसे में जल्द से जल्द प्रशासन को कुछ सख्त कदम उठाने पड़ेगे। जिससे लोगों की लापरवाही उनके लिए खतरा ना बन जाए।