छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में थम रहा कोरोना का संक्रमण, आज मिले 1300 नए मरीज, 10 की मौत, पढ़िए जिलेवार आंकड़े

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 1300  नए मरीज सामने आए  है। वहीं 3570  मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें  अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 10  मरीजों  की जान चली गई  है । 

 प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 84, राजनांदगांव से 80,  बालोद से 40, बेमेतरा से 30, कबीरधाम से 43,  रायपुर से 212, धमतरी से 183,  बलौदाबाजार से 16,  महासमुंद से 28, गरियाबंद  से 11, बिलासपुर से 77,  रायगढ़ से 19, कोरबा से 36,  जांजगीर-चांपा से 41,  मुंगेली से 31,  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 11,  सरगुजा से 41,  कोरिया से 59, सूरजपुर से 36,  बलरामपुर से 25,  जशपुर से 10, बस्तर  से 24, कोंडागांव से 45,  दंतेवाड़ा से 10, कांकेर से 95, नारायणपुर से 4, बीजापुर से 9  नए मरीज शामिल है।

CG: पूर्व मंत्री मूणत बोले- कांग्रेस की धनिया बो देगे, कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने किया पलटवार- मुख्यमंत्री जी से सरकारी खर्च पर मूणत जी के मानसिक इलाज की करता हूं मांग

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख 41 हजार 767  गई है , जिसमें से 11426  एक्टिव मामला है।  वहीं 11  लाख 16 हजार 380 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13961  मरीजों की जान चली गई है।

Related Articles

Back to top button