रायपुरब्रेकिंग न्यूज़

Corona In Chhattisgarh: फिर बढ़े मरीज, आज सामने आए इतने नए केस, 8 सौ पार मौत का आंकड़ा

रायपुर। (Corona In Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो चुका है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 3725 नए मामले सामने आए हैं और 877 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। (Corona In Chhattisgarh) वहीं आज 13 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार आज मिले नए मरीजों में से रायपुर 590, दुर्ग 519, जांजगीर 240, रायगढ़ 218, कोरबा 178, बस्तर 169, राजनांदगांव 151, मुंगेली 148, बिलासपुर 143, बलौदाबाजार 140, दंतेवाड़ा 123, सरगुजा 113, सकमा 102, धमतरी 106, सूरजपुर 95, बीजापुर 93, बालोद 75, कवर्धा 98, कांकेर 68, बेमेतरा 39, कोंडागांव 62, कोरिया 68, जशपुर 50, महासमुंद 52, गरियाबंद 57, बलरामपुर 16 और नारायणपुर 12 मरीज शामिल हैं।

Vastu Tips: दक्षिण दिशा शुभ या अशुभ?, जब जान लेंगे ये बात कभी नहीं उठाएंगे नुकसान

बता दें कि(Corona In Chhattisgarh)  प्रदेश अब तक सामने आए कुल 108458 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 74537 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 877 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 33044 मरीजों का उपचार जारी है।

आज कुल 3,725 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। जबकि 1,917 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए । राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 33,044 है।

Durgs Case: आखिर माल है क्या?…दीपिका ने एनसीबी को बताई ड्रग्स चैट की ‘कोड लैग्वेंज’

Related Articles

Back to top button