देश - विदेश

PAK की स्ट्राइक के बाद आगबबूला हुआ ईरान, उठाया ये कदम

नई दिल्ली। ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एयरस्ट्राइक की थी. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है. पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान के सिएस्तान-ओ-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है. साथ ही पाकिस्तान से तत्काल स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है. ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एयरस्ट्राइक की थी. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है.

पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए आज यानी गुरुवार सुबह को ईरान में छिपे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ‘मार्ग बार सरमाचर’ चलाया था. पाकिस्तान का दावा है इस ऑपरेशन में उसने कई आतंकियों को ढेर कर दिया है. ‘जैसे को तैसा’ सिद्धांत के तहत दोनों देश एक दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ईरान और पाकिस्तान के बीच सीमा संघर्ष देखने को मिला है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उसने ईरान में पल रहे आतंकियों को लेकर कई बार ईरान से बातचीत की थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. हमने यह कार्रवाई ईरान में पल रहे पाकिस्तानी मूल के आतंकियों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों की खुफिया जानकारी के बाद की है. यह कार्रवाई सभी खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिए की गई है.

Related Articles

Back to top button