बिलासपुर

Corona Help Center: यहां शुरू हुआ पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना हेल्प सेंटर, एसपी ने निरीक्षण कर दिए ये आवश्यक निर्देश

उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Corona Help Center) जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की पहल से पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए हेल्प सेंटर रक्षित केंद्र को पुलिस अस्पताल में शुरू कराया है। जिसका निरीक्षण कर एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मेडिकल परामर्श, मेडिकल सहायता तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था यहां आसानी से उपल्बध हो पाएगी।

(Corona Help Center) यह हेल्थ सेंटर पूरे 24 घंटे तक संचालित होगा। टेलीकम्युनिकेशन के लिए कनेक्टिविटी, एंबुलेंस, वीएचएफ वायरलेस सेट भी इसके कुशल संचालन हेतु उपलब्ध कराई गई है। पुलिस कर्मी व उनके परिजनों से संबंधित समस्त जानकारीयों को डॉक्यूमेंटेशन का कार्य भी यह सेंटर करेगी ताकि आंकड़ों की स्पष्टता रहे l

CM ने कोंडागांव जिले को दी 300 करोड़ की सौगात,स्वरोजगार को बढ़ावा देने राज्य सरकार ने शुरू किए ये अभिनव कार्यक्रम

(Corona Help Center) उक्त करोना हेल्प सेंटर में अब रोज दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक के लिए कोरोना टेस्टिंग टीम को भी तैनात किया जाएगा।  गिरफ्तार आरोपियों का पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस कर्मियों की आपातकालीन कार्य ,व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए उनके व उनके परिजनों का भी टेस्ट इस दौरान किया डाएदाl

  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button