देश - विदेश

Corona का कहर : स्कूलों में पांव पसार रहा कोरोना, गुरुकुल स्कूल में 42 स्टूडेंट्स समेत 1 टीचर पॉजिटिव, सभी हॉस्टल में क्वारंटाइन

हैदराबाद। एक ओर जहां देश भर में कोरोना (Corona) महामारी के प्रकोप के कारण बंद हुए स्कूलों को पुन: खोला जा रहा है, वहीं दूसरी जहां स्कूल खुल चुके हैं, वहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से पांव पसारते दिख रहे हैं. ऐसा ही चेतावनी भरा मामला सामने आया है तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाटनचेरु मंडल के तहत मुथंगी के गुरुकुल स्कूल में 42 स्टूडेंट्स और एक टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. (Corona) वहीं, ओमिक्रॉन वैरिएंट्स के दुनिया में बढ़ते कहर के बीच स्टूडेंट्स के सैंपल्स को जांच के लिए भेज दिया गया है.

Raipur: जुआ खेलने की ऐसी लत, कैशियर ने कंपनी को लगा दिया इतने लाखों का चूना, अब फरार, तलाश में जुटी पुलिस

स्कूल के 291 स्टूडेंट्स और 27 स्कूल स्टाफ सहित टीचर्स पर कोविड टेस्टिंग की गई थी. स्कूल में कुल 491 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. इकट्ठा किए गए सैंपल्स को हैदराबाद में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. वहीं, स्टूडेंट्स को हॉस्टल में क्वारंटाइन कर दिया गया है. (Corona) ताकि अन्य स्टूडेंट्स या स्कूल के स्टाफ तक कोरोना का प्रकोप न फैले.

Marwahi: न तो राशन कार्ड है न ही रहने को आवास, भूख मिटाने जंगल में तलाशते है भोजन, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासियों की हालत बद से बदतर, प्रशासन भी नहीं ले रही सुध

तेलंगाना में पिछले 10 दिनों में यह तीसरा मामला

बता दें कि तेलंगाना में पिछले 10 दिनों में यह तीसरा मामला है, जब राज्य में एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में स्टूडेंट्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हों. पिछले हफ्ते महिंद्रा यूनिवर्सिटी में 25 स्टूडेंट्स और पांच स्टाफ मेंबर्स के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बंद करना पड़ा था. इससे पहले, सरकारी स्कूल के 29 स्टूडेंट्स कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे. तेलंगाना में सरकार ने एक सितंबर से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी थी. इसके अलावा, देश के कई अन्य राज्यों में भी एक सितंबर से ही स्कूल-कॉलेज दोबारा खोले गए हैं.

Related Articles

Back to top button