नई दिल्ली। (Corona) दिल्ली में बढ़ते कोरोना के आकंड़ों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अब दिल्ली में मास्क नहीं पहनने वालों पर 2000 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा. जो कि पहले 500 रुपए था. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की है.
(Corona) इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने विपक्ष से कोरोना के वक्त राजनीति न करने और दिल्लीवासियों से घर पर ही छठ पर्व मनाने की अपील की है.
(Corona) सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं, भाई-बहन छठ पूजा बहुत धूमधाम से मनाएं, लेकिन ख्याल रखें. एक संक्रमित से सभी लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं.
अगर कोई छठ घाट पर जाता है और वह कोरोना संक्रमित रहता है तो पानी के जरिए सभी लोग संक्रमित हो सकते हैं.