देश - विदेश

Corona: पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित, रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

लखनऊ। (Corona) यूपी में इस वक्त कोरोना का संकट अपना प्रकोप दिखा रहा है. बीते दिन ही प्रदेश में 18 हज़ार के करीब कोरोना मामले सामने आए थे, जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. अगर राजधानी लखनऊ की ही बात करें तो यहां करीब 5000 से अधिक मामले सामने आए थे.

(Corona) इधर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. (Corona) अखिलेश ने बुधवार सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पॉजिटिव पाए जाने के बाद अखिलेश यादव ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें. उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है.

Related Articles

Back to top button