Corona Update: देश में कोरोना के आंकड़े 41 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक नए केस

नई दिल्ली। (Corona Update) देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 41.13 लाख के पार हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 73 हजार से ज्यादा मरीजों के स्वस्थ होने के कारण सक्रिय मामले 20.96 प्रतिशत पर आ गए।

(Corona Update) केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 90,632 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 41,13,811 हो गया। इसी अवधि में 73,642 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 31,80,865 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 15,925 बढ़कर 8,62,320 हो गये हैं।

National: नई शिक्षा नीति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा राज्यपालों का सम्मेलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित

(Corona Update) पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,065 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 70,626 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 20.96 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.32 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है।

 

Exit mobile version