Uncategorized

Corona Explosion: राजनांदगांव में कोरोना विस्फोट, 35 जवान मिले संक्रमित, कलेक्टर ने ली आपात बैठक, पीटीएस परिसर कंटेनमेंट जोन घोषित

राजनांदगांव। (Corona Explosion) कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) राजनांदगांव में 35 जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उच्चस्तरीय आपात बैठक ली और उन्होंने पीटीएस राजनांदगांव परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया एवं इस क्षेत्र को तत्काल सील करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीटीएस राजनांदगांव में पुलिस के जवानों के परीक्षण में 35 जवानों का कोरोना पॉजिटिव होना चिंताजनक है।

(Corona Explosion) ये जवान सुकमा, कोंडागांव एवं कबीरधाम से आये हैं। सभी संदिग्ध जवानों को भी निगरानी में रखें एवं स्टाफ सहित सभी का कोविड-19 परीक्षण करवाएं। (Corona Explosion) उन्होंने जवानों का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिन्हा ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोपरि है। अपने एवं अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर मास्क लगाने, हाथों को बार-बार धोने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, पीटीएस राजनांदगांव के प्रभारी अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इरफान खान, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अविन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button