Corona Effect: इन 3 जिलों ने जीती कोरोना से जंग, संक्रमण का एक भी सक्रिया मामला नहीं, 15 जिलों में 29 सितंबर को NO Case…

रायपुर। (Corona Effect) राज्य के तीन जिलों कबीरधाम, नारायणपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में वर्तमान में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। प्रदेश के 15 जिलों में 29 सितम्बर को कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। (Corona Effect) इस दिन प्रदेश भर में हुए 22 हजार 751 सैंपलों की जांच में 30 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं। प्रदेश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 285 है। राज्य में औसत पॉजिटिविटी दर 0.13 प्रतिशत है।
Dhamtari: सिंचाई के लिए इन जिलों के किसानों ने की थी पानी की मांग, अब गंगरेल से छोड़ा जा रहा पानी
(Corona Effect) बीते 29 सितम्बर को राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।