Uncategorized

Corona Effect: नहीं खुलेंगे स्कूल, सरकार ने लिया फैसला, नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद

भोपाल। (Corona Effect) कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल मार्च से बंद है। बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस चल रही है। इस बीच संक्रमण के मद्देनजर नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 31 मार्च 2021 तक बंद रहेगी। (Corona Effect) मध्य प्रदेश में आठवीं तक के छात्रों का नया सत्र एक अप्रैल से ही शुरू हो पाएगा। हालांकि स्कूल 1 अप्रैल को खुलेंगे की नहीं ये कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगा।

(Corona Effect) इससे पहले, मुख्यमंत्री चौहान ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में “रैडिकल” परिवर्तन लाना है। जिससे यहां की शिक्षा सर्वोत्तम हो सके। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन के लिए शिक्षाविदों की समिति बनाई जाए।

Farmer Suicide Case: किसान आत्महत्या मामला, पटवारी निलंबित, तहसीलदार को नोटिस जारी, जानिए क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्य फिलहाल स्कूल बंद ही रखने का फैसला लिया हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि ‘दिल्ली में फिलहाल स्कूल खोले जाने की कोई योजना नहीं है। जब तक हमें कोरोनावायरस की कुछ वैक्सीन नहीं मिल जाती, तब तक स्कूल बंद ही रहेंगे।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button