पुडुचेरी। (Corona Effect) देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज भारत में 41 हजार नए केस सामने आए हैं। जबकि इस संक्रमण से 188 लोग दम तोड़ चुके हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच कई राज्यों ने सख्त कदम उठा रहे हैं।
(Corona Effect) कई महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब समेत कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। वहीं अब पुडुचेरी प्रशासन ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों को 22 मार्च से 31 मई तक बंद रखने का आदेश दिया है।
(Corona Effect) स्कूली शिक्षा निदेशक पी टी रुद्र गौड़ की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि यह आदेश राज्य बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा।