Kanker: सरकारी मदिरा दुकानों मे प्रिंट रेट से ज्यादा में बिक रही शराब, आबकारी विभाग बना मुकदर्शक

विनोद साहू @कांकेर। छत्तीसगढ़ मे शराबबंदी तो नहीं हुई लेकिन शराब दूकान मे मदिरा प्रेमियों की जेब जरुर काटी जा रही है दरअसल कांकेर जिले के अंतागढ़ तहसील अंतर्गत सरकारी शराब दुकानों में शराब और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक के दाम वसूले जा रहे हैं। इससे शराब के शौकीनों की जेब पर अतिरिक्त बोझ तो पड़ ही रहा है जिससे मदिरा प्रेमी काफी आक्रोशित है साथ ही सरकार को भी राजस्व क्षति पहुंच रही है। पूरी जानकारी के बावजूद आबकारी विभाग खामोश बैठा है।
शराब की बोतलों और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने का खेल अंतागढ़ मे चल रहा है। बियर का 220 रूपए व गोवा मे प्रिंट रेट 120 है पर 130 रूपए लिया जाता है अलग अलग ब्राड की शराब में प्रिंट मूल्य से अधिक के दाम लिए जाते हैं।शराब के शौकीनों को मजबूरी में अधिक दाम देने पड़ते हैं।
ज़ब इस सम्बन्ध मे जानकारी ली तो सम्बंधित अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी नें ना हीं बाईट दी व खुद कुछ कहने से बचते नजर आये! अब देखना यह होगा की सम्बंधित आबकारी विभाग इस मामले पर कड़ी कार्रवाही करती है या ठंडे बस्ते मे इस मामले को डाल दिया जाएगा!
इस मामले मे ज़ब सम्बंधित विभाग के उच्चअधिकारी से जानकारी लेना चाही तो फ़ोन पर जानकारी देने से साफ इंकार किया गया!