Corona: दुर्गा पूजा में उमड़ी भीड़ का असर, 1 हजार के करीब पहुंचा संक्रमण का खतरा, कहां है सरकार

कलकत्ता। (Corona) पश्चिम बंगाल में कोरोना की स्थिति दिनों-दिन बिगड़ रही है. दुर्गा पूजा में उमड़ी भीड़ का असर कोरोना वायरस पर दिख रहा है. पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोरोना के 989 मामले सामने आए हैं.
गैरजिम्मेदाराना हरकत
डॉक्टर्स के मुताबिक, दुर्गा पूजा में जिस तरह भीड़ उमड़ी थी, उसी से अंदेशा लगाया जा रहा था कि कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. और अब परिणाम भी सामने हैं. बंगाल सरकार ने दुर्गा पूजा के वक्त जिस तरह लोगों को आमंत्रित करने जैसा संकेत दिया और खास तौर पर टीएमसी सरकार के मंत्रियों की दुर्गा पूजा में जिस तरीके से भीड़ को बुलाया जा रहा था यह बेहद गैरजिम्मेदाराना हरकत थी.
बंगाल सरकार के आंकड़े भी पारदर्शी नहीं
(Corona) डॉक्टर सरकार के मुताबिक, बंगाल सरकार के आंकड़े भी पारदर्शी नहीं हैं. खासतौर पर जिला स्तर पर कितने बेड उपलब्ध हैं, यह भी साफ नहीं है. ऐसे में सरकार को और पारदर्शी होना होगा और वैक्सीनेशन बढ़ानी होगी.
नाइट कर्फ्यू में और सख्ती बरतने का निर्देश
अब जिला प्रशासन को नाइट कर्फ्यू में और सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. रात 11 से सुबह 5 बजे के बीच पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. दिन के वक्त भी साल्टलेक जैसे कई इलाकों में पुलिस गश्त पर है. हावड़ा, कोलकाता, हुगली में कई जगहों पर कंटेनमेंट जोन की भी संख्या बढ़ा दी गई है