हिमाचल प्रदेश। (Corona Effect) हिमाचल प्रदेश (Himanchal Pradesh) की सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। मंत्रिमंडल ने चार जिलों में प्रदेश के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का फैसला किया है। जिनमें कांगड़ा (Kangra), शिमला (Shimla), मंडी (Mandi) और कुल्लू (Kullu) जैसे जिले शामिल है। (Corona Effect) इस दौरान कर्फ्यू की अवधि रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक रहेगी।
MP: वृद्धा की कमजोर निगाहों ने दिया धोखा…चाय-पत्ती की जगह चाय में डाल दिया कीटनाशक..मौत
(Corona Effect) इस बारे में हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह भी बताया है कि, प्रदेश के कांगड़ा, शिमला, मंडी और कुल्लू में 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक रात्रि कर्फ्यू यानी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार के फैसले के मुताबिक, 31 दिसंबर तक तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के केवल 50% कर्मचारियों को ही दफ्तर आने की अनुमति होगी। तो वहीं, मंत्रिमंडल ने शिक्षण संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रखने का भी फैसला लिया है
फैसलों की जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj) ने बताया- कुछ फैसले 15 दिसंबर तक के लिए हैं और कुछ 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या आधी कर दी गई है। आधे कर्मचारी पहले तीन दिन आएंगे आधे अगले तीन दिन तक। मास्क न पहनने वाले को एक हजार रुपये जुर्माना भी किया जाएगा।