देश - विदेश

Corona Effect: पूरे प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू, राज्य सरकार ने किया ऐलान, रात 10 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे प्रतिष्ठान

चंडीगढ़। (Corona Effect) देश में कोरोना का ताडंव जारी है. बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र और राज्य सरकार दोनों सख्त हैं। देश के कई राज्यों के जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।

(Corona Effect) मुख्यमंत्री ने बुधवार को इसका आदेश जारी किया है। नाइट कर्फ्यू रात के 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। (Corona Effect) इसके साथ सभी दुकानें और व्यापारिक केंद्र रात9.30 बजे तक बंद होंगे।  15 दिसम्बर को सरकार समीक्षा करेगी।

Chhattisgarh: एसईसीएल के गेवरा महाप्रबंधक का दौरा….पहुंचे गंगानगर…बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

गौरतलब है कि दिल्ली के बाद महाराष्ट्र राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत कई प्रदेश में सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है. क्यों कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इधर महाराष्ट्र में बाहर से आने वाले राज्यों के लोगों कोरोना रिपोर्ट लेकर आना होगा। नहीं तो एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर टेस्ट किया जाएगा।

DGP लेंगे कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा….SSP रायपुर को भेजा पत्र, 26 नवंबर को उपस्थित होने के दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button