देश - विदेश
Corona Effect: पहले निगेटिव रिपोर्ट फिर राज्य में एंट्री, सरकार का बड़ा फैसला, पड़ोसी राज्यों में बढ़ते मामलों के बीच जारी किया बयान

बेंगलुरु। (Corona Effect) महाराष्ट्र और केरल में एक बार फिर से कोरोना तेजी से पैर पसार रहा हैं। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच कर्नाटक सरकार ने आस-पास के राज्यों से आने वाले लोगों के लिए एक बयान जारी किया है। इस बयान में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने की बात कही गई है।
(Corona Effect) बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए कर्नाटक के राजस्व मंत्री अशोका ने नए बयान में कहा है, “मंगलौर, कोडागु, मैसूर और बेलगाम रूट से राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी।”
(Corona Effect) बता दें कि कर्नाटक सरकार ने पहले भी अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। इस एडवाइजरी के अनुसार, हवाई अड्डे पर ही आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट दिखाना अनिवार्य किया था।