देश - विदेश

East Coast Railway: पटरी से उतरकर नदी में गिरे मालगाड़ी के 6 डिब्बे, 12 ट्रेनें रद्द, 8 परिवर्तित मार्ग से चलेगी

भुवनेश्वर। पूर्वी तट रेलवे (East Coast Railway) के अंगुल-तालचर रोड मार्ग पर चलने वाली एक मालवाहक ट्रेन के कम से कम छह डिब्बे सोमवार देर रात पटरी से उतर गए और नदी में गिर गए।

अधिकारियों ने बताया कि गेंहू से लदे छह डिब्बे देर रात करीब ढाई बजे पटरी से उतर गए और नदी में गिर गए। लोको पायलट और अन्य कर्मचारियों के सुरक्षित होने और इंजन के पटरी पर ही होने की खबर मिली है।

उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव से हुई भारी बारिश के कारण नंदीरा नदी पर बने पुल पर हादसा होने का संदेह है। हादसा उस समय हुआ, जब मालवाहक ट्रेन फिरोजपुर से खुर्दा रोड की ओर जा रही थी।

Corona Update: देश में 24 घंटे में 25,404 नए मामले, सक्रिय मामलों की दर घटकर पहुंची 1.09 फीसदी, 339 मरीजों की मौत

(East Coast Railway) तालचर में सोमवार को 160 मिमी और अंगुल (74 मिमी) बारिश दर्ज की गई थी।

(East Coast Railway) उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पूर्वी तट रेलवे ने 12 ट्रेनें रद्द कर दीं, आठ के मार्ग बदल दिए और कई अन्य को बीच में ही रोक दिया।

Related Articles

Back to top button