छत्तीसगढ़

Corona Effect: खतरा नहीं हुआ कम, एक हफ्ते में 1761 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, इन व्यक्तियों को सावधानी बरतने के निर्देश

रायपुर। (Corona Effect) राज्य में गत सप्ताह 1761 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए जिसमें 29 व्यक्तियों की मृत्यु हुई । मृतकों मे इस सप्ताह 71 से 80 आयु वर्ग के 31प्रतिशत व्यक्ति तथा 51से 60 वर्ष की आयु के 28 प्रतिशत व्यक्ति थे। इनमें से  5 व्यक्तियों की मृत्यु अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटे के अंदर हो गई। जबकि 6 लोगों की मृत्यु 48 घंटे के अंदर हो गई। मृतकों में 20 पुरूष और 9 महिलाएं थीं ,जबकि 93 प्रतिशत कोमार्बिड   थे। 

 (Corona Effect) राज्य स्तरीय डेथ आडिट समिति में आज सभी आंकड़ों की समीक्षा की गई आौर यह पाया गया कि लोग अभी भी कोरोना  की जांच से बच रहे हैं। बैठक में सभी जिलों से कुछ केस की समीक्षा की गई।

(Corona Effect) रायगढ़ जिले की 44 वर्ष की महिला को 12 फरवरी से बुखार,गले में खराश की शिकायत थी।लेकिन 18 फरवरी को कोरोना का टेस्ट कराया फिर 21 को अस्पताल में भर्ती हुई और  हर संभव प्रयास के बाद भी 24 फरवरी को मृत्यु हो गई।इसीलिए चिकित्सक बुखार,खांसी के लक्षण दिखने पर 24 घ्ंाटे के अंदर जांच कराने पर जोर देते हैं ताकि समय रहते इलाज हो सके ।

Related Articles

Back to top button