छत्तीसगढ़
Corona Effect: 15 अप्रैल तक नहीं चलेगी बस, राज्य सरकार का बड़ा फैसला, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

रायपुर। (Corona Effect) कोरोना वायरस (कोविड-19) के व्यापक संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम हेतु परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर के आदेश 7 अप्रैल 2021 द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में छत्तीसगढ़ से जाने वाले तथा आने वाले बसों का संचालन 7 अप्रैल 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक की अवधि के लिए स्थगित किया गया है।
(Corona Effect) परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य से मध्यप्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले अंतर्राज्यीय अनुज्ञाओं एवं अखिल भारतीय परमिट अनुज्ञाओं से आच्छदित ऐसे समस्त यात्री बस का संचालन उक्त अवधि हेतु तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है।
(Corona Effect) साथ ही मध्यप्रदेश की सीमा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वाले उपरोक्तानुसार अनुज्ञाओं पर आच्छादित समस्त वाहनों का प्रवेश स्थगित किया गया है।