छत्तीसगढ़

कैरेक्टर पर शक के चलते नाजुक अंगों पर किया कई वार, फिर गला घोंट कर पत्नी को मार डाला, गिरफ्तार

बालोद। जिले के ग्राम खेरथा बाजार में तड़पा-तड़पाकर पत्नी का कत्ल करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने पहले तो सुई से पत्नी के प्राइवेट और नाजुक अंगों पर हमला करता रहा और जब इस पर भी उसका मन नहीं भरा, तो बीवी का गला दबाकर उसे मार डाला। मामला लोहारा थाना क्षेत्र के संजारी चौकी का है।

जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी को साथ 6 बजे जरिये मोबाइल पुलिस को सूचना प्राप्त हुईं थी कि ग्राम खेरथा बाजार में किसी महिला की हत्या हो गईं है। सूचना पर पुलिस चौकी सजारी की पुलिस टीम एवं थाना डौण्डीलोहारा की पुलिस टीम मौके पर पहुचकर रात्रि होने के कारण घटना स्थल को सील कर सुरक्षार्थ पुलिस बल तैनात किया गया था। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिये जाने पर पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर निर्देशन मे नवनीत कौर उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बालोद के मार्गदर्शन में थाना डौण्डीलोहारा एव पुलिस चौकी सजारी की एक विवेचना टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत थाना डौण्डीलोहारा मे मर्ग क॑ 03,/ 2023 धारा 174 जा0फौ0 के तहत मर्ग कायम कर पुलिस टीम द्वारा जाच कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी फगनु राम प्रजापति उम्र 40 वर्ष द्वारा अपनी पत्नी के चरित्र पर शक संदेह होने के कारण उसका गला दबाकर बोरा सिलने वाल सुजा से शरीर के नाजुक अगो पर चोट पहुचाकर मृतिका तीजन बाई प्रजापति की हत्या की गई है। शव का पी0एम0 कराने के उपरात शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर डॉक्टर द्वारा अपने रिपोर्ट मे मृतिका की हत्या होना लेख किये जाने पर थाना डौण्डीलोहारा मे अपक 16 // 2023 धारा 302 भादवि कायम कर आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पत्नी चरित्र पर शक होने के कारण उसकी हत्या करना कबुल किया गया तथा घटनास्थल से आरोपी द्वारा हत्या मे प्रयोग किया गया सूजा को जप्त कराया गया। आरोपी पर अपराध सिद्ध पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था जिसे जेल दाखिल किया गया है। प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे आरोपी को 24 घटे के अदर गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।

Related Articles

Back to top button