देश - विदेश

Mumbai rain: पानी-पानी हुई मायानगरी, समंदर बना शहर, मौसम विभाग का रेड अलर्ट

मुंबई। (Mumbai rain)महाराष्ट्र के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

10 घंटे से लगातार हो रही बारिश से मुंबई के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.

सड़कों पर पानी भर गया है. रेल्व ट्रैक पानी में डूब गए हैं.

(Mumbai rain)कई घरों में बारिश का पानी भर गया है.

जो कि इंसानों के लिए मुसीबत बन गई है.

(Mumbai rain)ट्रैक पर पानी जमा होने की वजह से कई लोकल ट्रेनों को रोक दिया गया है.

जिससे यात्री कई घंटे तक स्टेशन पर फंसे रहे.

टाटा मिल के कई घरों में दो फुट तक पानी भरा

मंगलवार को हुई बारिश के बाद मुंबई के लोअर परेल इलाके में टाटा मिल के कई घरों में दो फुट तक पानी भर गया.

माडुंगा में सड़कें और फुटपाथ पर घुटनों तक पानी आ गया.

पनवेल, भाडुप और प्रभादेवी रेलवे स्टेशन पर भारी जल भराव की वजह से लोग घंटों फंसे रहे.

मुंबई के कांदिवली में भूस्खलन

मुंबई के कांदिवली में मूसलाधार बारिश के दौरान भारी भूस्खलन की वजह से वेस्टर्न हाईवे बंद हो गया.

रोड पर अचानक बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गिरीं.

ये चट्टानें इतनी बड़ी थीं कि अगर कोई इनकी चपेट में आ जाता तो बड़ा हदसा हो सकता था.

हालांकि हाईवे से गुजर रही बसें और कार भूस्खलन के दौरान बालबाल बच गयीं.

बरसाती नाले उफान पर

मुंबई के सांताक्रुज ईस्ट में भारी बारिश की वजह से बरसाती नाले में उफान आ गया और नाले के किनारे बना मकान ढह गया.

मकान में मौजूद चार लोग नाले में जा गिरे.

इनमें से एक महिला को बचा लिया गया है लेकिन दो बच्चों सहित तीन लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

रेड अलर्ट जारी

महाराष्ट्र में, भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई महानगर क्षेत्र और राज्य के कुछ और इलाकों के लिए बुधवार को रेड अलर्ट जारी किया है.

Raipur news: राम मंदिर के दर्शन को पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री, मूणत, कहा- पूरा देश राम की भक्ति में सराबोर

वहीं, ठाणे, पालघर, नासिक के लिए बुधवार और गुरुवार, दोनों दिनों के लिए चेतावनी जारी की गई है.

मुंबई और उपनगरीय इलाकों के पटरी पर पानी भरने की वजह से कुछ रूट पर मंगलवार सुबह लोकल ट्रेन सेवाएं स्थगित रहीं.

Related Articles

Back to top button