SECL कॉलोनी के मकान में संदिग्ध गतिविधियों से तंग आकर महिलाओं ने उठाया सख्त कदम, बाद में पहुंची पुलिस…..जानिए क्या है पूरा मामला

कोरबा। जिले के एसईसीएल कॉलोनी में संदिग्ध गतिविधियों से तंग आकर महिलाओं ने महिला और पुरुष को घर से बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला और दो पुरुषो को पकड़कर थाने लाई.
जानकारी के मुताबिक साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को रहने के लिए मकान दिए हैं. इधर सुभाष ब्लॉक के ई-3 आवास में अक्सर संदिग्ध लोगों की आवाजाही लगी रहती है. जिससे तंग आकर कॉलोनीवासियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई पुलिस के ओर से नहीं की गई.
एक बार फिर लोगों को संदिग्ध लोगों के मौजूदगी की सूचना मिली, तब खुद महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया. और मकान का घेराव कर मकान के अंदर मौजूद महिला और 2 पुरुषों को घर से बाहर निकाला. फिर उनकी अच्छे से खबर ली. जानकारी मिलते ही मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची. महिलाओं के मुताबिक काफी पहले से यहां महिला और पुरुषो का आनाजाना लगा है. इससे पहले भी मकान में रहने वाले पुरुष ने महिलाओं से इस कृत्य की माफी मांगी थी. हालांकि वह फिर वहीं हरकते करने लगा. जिसके बाद कॉलोनी की महिलाओं को सख्त कदम उठाना पड़ा.