देश में कोरोना मामले फिर 21 हजार पार, एक्टिव केस की संख्या 1.5 लाख के आंकड़े के करीब

रायपुर. देशभर में कोरोना मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 21,880 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इससे ठीक एक दिन पहले 21,566 मामले दर्ज किये गये थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 201.30 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में दिए 37,06,997 टीके भी शामिल हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 21,880 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 4,88,46,065 तक पहुंच गयी है।
देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ दैनिक संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत हो गयी है और रिकवरी दर 98.46 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 4,95,359 कोविड परीक्षण किये गये हैं और अब तक कुल 87.16 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं।