नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) स्पुतनिक वी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. स्पूतनिक वी के साथ बूस्टर डोज देने की घोषणा की गई है. कोरोना वायरस के भारत में सबसे पहले मिले डेल्टा वैरिएंट पर यह बूस्टर डोज असरदार साबित होगा. स्पुतनिक वी को रूस के गामालेया रिसर्च सेंटर (Gamalaya Research Center ) ने पिछले साल बनाया है. कोरोना से जंग में स्पूतनिक वी 90 प्रतिशत तक असरदार है. इसका दावा रूस ने किया था. भारत में भी लोगों को यह वैक्सीन दी जा रही है.
देश में इस वैक्सीन का प्रोडक्शन हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैब (Production Hyderabad based Dr. Reddy’s Lab) कर रहा है. इस साल के अंत तक Sputnik V की दस करोड़ डोज बनाए जाने का फैसला किया गया है.
उधर, डॉ. रेड्डीज लैब ने जानकारी दी है कि स्पुतनिक वी का टीका देश में 9 और शहरों में उपलब्ध होगा. इन शहरों के नाम दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, विशाखापत्तनम, बद्दी, कोल्हापुर और मिर्यालगुडा हैं. वहीं, स्पुतनिक वी बनाने वाले गामालेया रिसर्च सेंटर तथाकथित मॉस्को स्ट्रेन के खिलाफ टीके के असरदार होने को लेकर स्टडी कर रहा है.
रूस के अधिकारियों ने नए स्ट्रेन को लेकर लोगों को अलर्ट किया है. टीके के डेवलपर्स को यकीन है कि वैक्सीन नए वैरिएंट के खिलाफ भी असरदार साबित होगी.