सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur के इस स्कूल में फूटा कोरोना बम, 7 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित….मचा हड़कंप

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर।  (Ambikapur) स्कूल खुलते ही कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। अब अंबिकापुर जिले के 7 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जैसे ही इसकी खबर मिली स्कूल में हड़कंप मच गया।

(Ambikapur)  7 अधिकारी-कर्मचारी कुछ दिन पहले सैनिक स्कूल में परीक्षा में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत थी। वहीं जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

जानकारी के मुताबिक मेंड्राकला में स्थित सैनिक स्कूल में एक साथ 8 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.. जहा 8 अधिकारी-कर्मचारी 7 फरवरी को सैनिक स्कूल में परीक्षा में शामिल हुए थे.जिसमे 250 से अधिक बच्चो का परीक्षा ली गई थी..साथ ही  इन बच्चो के साथ अभिभावक भी आये हुए थे.

लेकिन सैनिक स्कूल में यह खबर लगते ही स्कूल में हड़कंप मच गया..बताया गया कि सैनिक स्कूल के टीचर को सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत थी..वहीं जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.. वही संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ सरगुजा में एक हफ्ते के भीतर संक्रमितों का आंकड़ा 80 के पार पहुंच गया है.

मुख्यचिकित्सा अधिकारी पीएस सिसोदिया ने कहा कि स्कूल में 90 लोगों का एंटीजेन टेस्ट किया गया था. जिसमें 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इस संबंध में हमने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है. स्कूल के बचे हुए हुए अन्य स्टाफ का आज कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

(Ambikapur) गौरतलब है कि इससे पहले राजनांदगांव के एक स्कूल में 12 स्टाफ और 2 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इधर सूरजपुर के पंछीडांड में 2 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए।

Related Articles

Back to top button