देश - विदेश

Corona Blast: स्कूलों में संक्रमण का खतरा, खुलते ही हुआ कोरोना विस्फोट, 6 बच्चे मिले संक्रमित, जिला शिक्षा अधिकारी ने सैंपलिंग के दिए निर्देश

फतेहाबाद। (Corona Blast) कई प्रदेशों में कोरोना के ग्राफ में कमी दर्ज की गई है, जो कि राहत की बात है. संक्रमण की रफ्तार कम होते ही कई राज्यों में स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं, बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. हरियाणा में स्कूल खुल चुके हैं. स्कूल खुलते ही कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां 6 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित बच्चे सरकारी स्कूलों के हैं. 2 सरकारी स्कूलों में 6 बच्चों के संक्रमित की खबर के बाद लोगों के बीच दहशत फैल गया है.

(Corona Blast) सिविल सर्जन ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा हैं. जिसमें सैपलिंग करवाने की बात कही गई हैं. कोरोना संक्रमण को ध्यान रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों के कोविड टेस्ट करवाने के निर्देश जारी किए हैं. सोमवार से सभी स्कूलों में सैंपलिंग शुरू होगी.

बता दें कि (Corona Blast) हरियाणा में सरकार ने छठी से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए हैं. हरियाणा के अलावा हाल ही में महाराष्ट्र के सोलारपुर में 600 से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button