मनोरंजन
Corona: भोजपुरी स्टार निरहुआ को कोरोना, नियमों को ताक पर रखकर कर रहे थे शुटिंग, 2 स्टॉफ भी संक्रमित

नई दिल्ली। (Corona) भोजपुरी फिल्मों के स्टार निरहुआ कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि उनके दो स्टाफ मेंबर्स भी पॉजिटिव मिले हैं. फिल्म निर्देशक पदम सिंह ने इस खबर की पुष्ट की है. जानकारी के मुताबिक निरहुआ और उनकी टीम बांदा के एक ग्रामीण इलाके में नियमों को नजरअंदाज करते हुए शूटिंग कर रहे थे और ये शूटिंग बीते कई दिनों से चल रही थी.
(Corona) निरहुआ के अलावा एक कैमरामैन है जबकि दूसरा असिस्टेंट है. निरहुआ की जिस फिल्म की शूटिंग बांदा में चल रही थी उसका नाम है सबका बाप अंगूठा छाप. (Corona) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले निरहुआ ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो साझा किया था जो कि जमकर वायरल हुआ.