छत्तीसगढ़

Dantewada: बदलता दंतेवाड़ा, नई तस्वीर : पूना माड़ाकाल सेल की स्थापना से रोजगार के अवसरों को मिल रहा बढ़ावा

दंतेवाड़ा। प्रत्येक को किसी न किसी स्तर पर अपना जीवन यापन करने के लिए जीविकोपार्जन का साधन चुनना पड़ता है। जिले मे पूना माड़ाकाल सेल के तहत स्वरोजगार तथा रोजगार के अनगिनत अवसर प्रदान किया जा रहा है। आज के समय में स्वरोजगार बेरोजगारी दूर करने का अति उत्तम विकल्प है जिससे जिले की उन्नति भी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों की सामाजिक आर्थिक दशा को सुधारने के लिए विशेष रूप से कार्य किये जा रहे है। ऐसे ही जिले के समस्त विकासखण्ड पर गठित पूना माड़ाकाल सेल के तहत बेरोजगारों को सतत आजीविका उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे वे सामाजिक विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा दे। रोजगार की शुरुआत करने के लिए जहां लोगों के लिए उनका आर्थिक मजबूत न होना एक बड़ी बाधा बनी रहती है, जिसके चलते वे अपने सपने को साकार करने में असमर्थ होते हैं |

वहीं जिला प्रशासन द्वारा जिले में पूना माड़ाकाल सेल की स्थापना की गयी है जिससे तहत इच्छुक  हितग्राहियों जो रोजगार, स्वरोजगार से जुड़ना चाहते है उन्हें उनका पंसदीदा कार्य देकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है |

अब तक पूना माड़ाकाल सेल के तहत प्राप्त आवेदनों में से 365 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। जिसके तहत पात्र हितग्राहियों को उनकी मांग अनुसार कार्य जैसे मछली पालन हेतु बीज प्रदाय, सब्जी बीज प्रदाय, डबरी निर्माण, भूमि समतलीकरण, कुआं निर्माण, तालाब निर्माण, तार जाली, बोर खनन, बाड़ी विकास योजना तहत बोर खनन, सोलर पंप, सिलाई मशीन, स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदाय, सब्जी दुकान, किराना दुकान, मुर्गी पालन, पशु शेड निर्माण, शामिल हैं। ग्रामीणजन रोजगार प्राप्त कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए अपनी मेहनत और लगन से कार्य कर रहे हैं।

जिले के भीतर व्याप्त समस्याओं को दूर करना है। इस सेल का उद्देश्य जिले में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है, ताकि बढ़ती बेरोजगारी को दूर किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को काम को लेकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन की पहल से पूना माड़ाकाल सेल की शुरुआत की गई। इससे रोजगार के अवसर प्रदान कर उनको आत्मनिर्भर बनाना है

जिले के निम्न वर्गीय परिवार को आजीविका से जोड़कर गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाना है। इससे जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा है। साथ ही अनेक प्रकार के स्वरोजगार हेतु (वित्तीय सहायता) भी दी जा रही है। ताकि स्वरोजगार के अवसर भी बढ़े और हमारी युवा पीढ़ी धन अर्जित कर अपनी जिंदगी आसान बना सके। इससे बेरोजगारी दर में कमी आएगी। इस सेल तहत लोग अपनी रुचि के हिसाब से स्वरोजगार से जुड़ कर अन्य लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button