छत्तीसगढ़
CG में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 186 नए मरीज

रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 186 नए मरीज पाए गए है। जबकि 92 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 47, राजनांदगांव से 6, बालोद से 4, बेमेतरा से 14, रायपुर से 46, धमतरी से 1, बलौदाबाजार से 16, महासमुंद से 3, बिलासपुर से 21, रायगढ़ से 5, कोरबा से 3, जांजगीर- चांपा से 3, मुंगेली से 2, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1, बलरामपुर से 5, जशपुर से 5, बस्तर से 1, कांकेर से 2, बीजापुर ले से शामिल है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 54 हजार 053 हो गई है, जिसमें से 851 एक्टिव मामला है। जबकि 11 लाख 39 हजार 166 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 14036 मरीजों की जान चली गई है।